Wednesday, June 22, 2011

माँ

जब भी राशन आता था घर पर
याद है कैसे तुम काजू १०० ग्राम कह कर
१२० ग्राम मंगाया करती थी
और २० ग्राम
चुपके से
मेरे हाथों  में
थमा दिया करती थी


आजतक
मुझे वो २० ग्राम काजू से
लज़ीज़ काजू नहीं मिले